Home राष्ट्रीय जयपुर में एलपीजी और सीएनजी ट्रक की टक्कर से भयंकर हादसा, 7...

जयपुर में एलपीजी और सीएनजी ट्रक की टक्कर से भयंकर हादसा, 7 यात्री जिंदा जले, 40 से ज्यादा घायल

45
0
Horrible accident due to collision of LPG and CNG trucks in Jaipur

जयपुर में पेट्रोल पंप के पास एलपीजी ट्रक और सीएनजी ट्रक में भीषण टक्कर के बाद भयावह मंजर हो गया.हादसे के बाद,आग इतनी भयंकर थी कि एक-एक कर 40 से ज्यादा गाड़ियां तथा एक सवारी से भरी बस भी आग की चपेट में आ गई, जिसके बाद भगदड़ की स्थिति हो गई. बस में सवार 7 यात्री जिंदा जल गए,जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुटी हुई हैं.जानकारी के मुताबिक,ये दिल दहला देने वाला घटना लापरवाही की वजह से हुआ. सीएनजी का टैंकर गलत साइड से आ रहा था और एलपीजी ट्रक से टकरा गया. बस इसी एक लापरवाही की वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया, जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की होगी. बस की स्थिति को देखकर यात्रियों की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है.