Home राजनिति संसद में हंगामा, बाबा साहेब पर बयान को लेकर अमित शाह और...

संसद में हंगामा, बाबा साहेब पर बयान को लेकर अमित शाह और कांग्रेस में तीखी टकरार

21
0
Uproar in Parliament, heated confrontation between Amit Shah and Congress

संसद के शीतकालीन सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक जारी है। राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी हैं इस विवाद के बीच आज संसद परिसर में विपक्ष ने प्रदर्शन किया। वही कांग्रेस नेता राहुल गांधी नीली टी-शर्ट में नजर आए, जबकि प्रियंका गांधी नीली साड़ी में संसद पहुंचीं। नीला रंग दलित प्रतिरोध का प्रतीक माना जाता है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया, कि “संसद में बाबा साहेब का अपमान किया गया। सुबह इनके एक्स हैंडल पर बाबा साहेब की तस्वीर के साथ खिलवाड़ किया गया। यह वही सोच है जो आंबेडकर की मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ करती है।” उन्होंने कहा, “ये कहते हैं कि आरक्षण खत्म नहीं करना चाहते, संविधान नहीं बदलना चाहते। लेकिन इनकी सोच में बाबा साहेब और उनके योगदान के प्रति आदर नहीं है।” विवाद उस समय खड़ा हुआ जब। राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया था। शाह के बयान की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विपक्ष हमलावर हो गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी से अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग कर दी। वहीं सफाई में गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन आरोपों पर सफाई दी। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर जनता के सामने पेश किया। मेरा पूरा बयान जारी होना चाहिए। कांग्रेस की यह पुरानी आदत है कि झूठ फैलाकर भ्रम पैदा करे।” बात इतना आगे बढ़ा कि संसद में इस विवाद के चलते अन्य मुद्दों पर चर्चा बाधित हाने की संभावना तेज हो सकती है। विपक्ष ने सरकार को इस मुद्दे पर घेरने की योजना बनाई है। वहीं, सत्ता पक्ष ने आरोपों को खारिज करते हुए बयान को संदर्भ में समझने की अपील की है।