तजस्वी यादव को मंत्री श्रवण कुमार का करार जवाब, कहा की ‘2025 में बिहार की जनता विपक्ष का इलाज कर देगी. नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ेंगे चुनाव, बोले मंत्री श्रवण कुमार बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार से जब केंद्रीय गृह मंत्री से एक कार्यक्रम में पूछा गया 2025 का चुनाव क्या नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा तो उन्होंने चुप्पी सदली. इस पर श्रवण कुमार ने कहा कि “बिल्कुल, हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे. साथ ही आपको बता दे की श्रवण कुमार ने तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश कुमार की यात्रा पर 225 करोड़ रुपये खर्च करने के सवाल पर पलटवार किया है, जिसमे उन्होंने ने महिला सशक्तिकरण के कामों को गिनाते हुए तेजस्वी यादव पर सरकार से जवाब मांगने का साहस न होने की बात कही है. उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष को सरकार के कामों से दिक्कत हो रही है, लेकिन 2025 में इन सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा.