Home राष्ट्रीय गजरौला नजीबाबाद पैसेंजर ट्रेन में युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा, आत्मदाह की धमकी...

गजरौला नजीबाबाद पैसेंजर ट्रेन में युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा, आत्मदाह की धमकी से मचा हड़कंप

51
0
High voltage drama of young man in Gajraula Najibabad passenger train

गजरौला-नजीबाबाद पैसेंजर ट्रेन में शुक्रवार को एक युवक ने आत्मदाह की धमकी देकर सनसनी फैला दी। बिजनौर के पीपलसाना गांव के निवासी भारत भूषण नामक इस युवक ने पेट्रोल की बोतल लेकर दिव्यांग कोच में खुद को बंद कर लिया और हल्दौर स्टेशन पर अन्य यात्रियों को बाहर भेज दिया। बिजनौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी, तो युवक ने कोच में पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की धमकी दी। युवक का कहना था कि वह जमीन विवाद से परेशान है। उसने अपने शिकायती पत्र में राजस्व प्रशासन पर जमीन वापस न दिलाने का आरोप लगाते हुए आत्मदाह की धमकी दी। बताया गया कि उसकी पत्नी को ससुर की जमीन पर अधिकार है, लेकिन कॉलोनाइजरों ने उस पर कब्जा कर लिया। घटना के चलते ट्रेन बिजनौर रेलवे स्टेशन पर करीब ढाई घंटे तक रुकी रही। रेलवे प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए ट्रैक पर बिजली की आपूर्ति बंद कर दी और फायर ब्रिगेड, जीआरपी व आरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। कोच खाली कराकर पानी की बौछार की तैयारी भी की गई। कड़ी मशक्कत के बाद युवक को कोच से बाहर निकाला गया। प्रशासन ने जमीन विवाद का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया है। हालांकि, युवक के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस घटना के बाद रेलवे ने छोटे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने की योजना बनाई है। अब पैसेंजर ट्रेनों में यात्रियों के सामान की जांच की जाएगी। रेलवे ने यह भी तय किया है कि ट्रेन रवाना होने से एक घंटे पहले टिकट जारी नहीं किए जाएंगे। इस घटना ने रेलवे और स्थानीय प्रशासन को सतर्क कर दिया। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मंडल मुख्यालय से हर 10 मिनट में अपडेट लिया जा रहा था। समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। यह घटना रेलवे सुरक्षा और यात्रियों की जांच-पड़ताल पर सवाल खड़े करती है। भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा व्यवस्था में सुधार किए जाने की योजना बनाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!